Border-Gavaskar Trophy, R Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक दिन पूरा हो चुका है. मैच में पहले दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा. टीम के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी के बल पर विरोधी टीम को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसमें रवींद्र जडेजा ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. अश्विन ने तीन विकेट लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 92 विकेट पूरे कर लिए हैं. 


इस बार ट्रॉफी में ले सकते हैं सर्वाधिक विकेट


अश्विन ने एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस को चलता किया. अश्विन इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं. इस ट्रॉफी में अब तक पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने सबसे ज़्यादा 111 विकेट चटकाए हैं. अश्विन 92 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन को सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनने के लिए सिर्फ 20 विकट की दरकार है. 4 मैचों की सीरीज़ वो 20 विकेट आसानी से ले सकते हैं. 


इस लिस्ट में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 95 विकेट के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन 94 विकेट के साथ तीसरे और अश्विन 92 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. इसके बाद रवींद्र जडेजा 69 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज़ हैं. 


पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने


नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक दिए. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए कंगारू टीम को 177 रनों पर समेट दिया. इसमें जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.  


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: आखिर गेंदबाजी से पहले जडेजा ने अपनी उंगलियों पर क्या लगाया? माइकल वॉन और टिम पेन ने पूछा सवाल