भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान आर अश्विन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. भारत की तरफ से टेस्ट में वो 350 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 33 साल के इस खिलाड़ी की प्रशंसा की है और कहा है कि ये गेंदबाज आनेवाले समय में और भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. हरभजन ने कहा कि अगर अश्विन इसी बेहतरीन फॉर्म में रहे तो वो रिटायरमेंट से पहले अपने नाम 500 विकेट कर सकते हैं.


इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, '' मैं इतने विश्वास से तो नहीं कह सकता कि वो 600 विकेट ले पाएंगे लेकिन 417 बहुत करीब है. वो जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं. वो 400 विकेट तक पहुंच सकते हैं यहां तक वो 500 विकेट भी ले सकते हैं. हालांकि भज्जी ने ये भी कहा कि अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी काफी लंबा खेलना होगा.''

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 66वां टेस्ट मैच खेलने के दौरान अश्विन ने कुल 8 विकेट लिए थे और 350 विकेट लेने वाले इस खेल में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंदबाज बन गए थे. अनिल कुंबले को यहां तक पहुंचने में कुल 77 मैच लगे थे. 350 विकेट में से 242 विकेट अश्विन ने भारत में 39 मैचों में लिए तो वहीं बाकी बचे 108 विकेट अश्विन ने 27 टेस्ट मैच में लिए जो उन्होंने विदेशों में खेले हैं.