R Ashwin On Prithvi Shaw: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं. शॉ टूर्नामेंट में नॉर्थम्प्टनशायर का हिस्सा हैं. वनडे कप की चार पारियों मे शॉ एक दोहरा और एक शतक लगा चुके हैं. अब तक वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 429 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. खराब प्रदर्शन के चलते शॉ को टीम से दूर रखा गया है. अब इंग्लैंड में उनका शानदार प्रदर्शन देख भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने उनकी तारीफ की है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शॉ के बारे में बात की. अश्विन ने कहा, “पृथ्वी शॉ ने नॉर्थनम्पटनशायर के लिए इंग्लैंड में अपने घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया. मैंने उनकी पारी से बाउंड्री के स्निपेट देखे. यह वास्तव में अच्छा लग रहा था और यह एक असाधारण पारी थी. हम सभी पृथ्वी शॉ के असाधारण बैट स्विंग को जानते हैं और वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मैं पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के लिए वाकई में खुश हूं क्योंकि उसने अब तक अपने छोटे से करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं.”
अश्विन ने इंग्लिश काउंटी में अपने दिनों का याद किया. उन्होंने बताया कि शॉ क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ सीखेंगे. भारतीय स्पिनर ने कहा, “इसलिए, उनके जैसे इंसान के लिए, इंग्लैंड में घर से बाहर, नए खिलाड़ियों को देखना उनके लिए ताजी हवा की सांस होगी. मैं जब भी इंग्लैंड जाता था और काउंटी क्रिकेट खेलता था तो मुझे ऐसा ही लगता था.”
अश्विन ने आगे कहा कि शॉ को बहुत कुछ सीखना होगा. उन्होंने कहा, “इसलिए, उसे वो भी मिलेगा. उसे अपने जीवन, काम की नैतिकता, क्रिकेट और क्या नहीं के बारे में बहुत कुछ सीखना होगा. क्योंकि वह इंग्लैंड में भी कुछ युवाओं को सिखाने की स्थिति में होंगे. यहां तक कि यह आपके क्रिकेट को बदल सकता है. इसलिए, मैं पृथ्वी शॉ के लिए बेहद खुश हूं.”
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: विराट कोहली हैं बेस्ट कैप्टन, गेंदबाजों को समझते हैं सबसे बेहतर