R Ashwin Lauds AUS Players: हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम की. सीरीज़ में भारतीय स्पिनर आर अश्विन विरोधी टीम के कुछ खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए. इसमें यंग स्पिनर टॉड मर्फी, बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल रहे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की. 


जमकर की टॉड मर्फी की तारीफ


उन्होंने टॉड मर्फी के बारे में बात करते हुए कहा, “टॉड मर्फी की डेब्यू सीरीज़ शानदार रही. आपको आश्चर्य हो सकता है कि टॉड मर्फी के बारे में बात करने के लिए क्या है. यह उनका पहला भारत दौरा है. मुझे कई स्पिनरों का भारत का पहला दौरा याद है. नाथन लियोन ने 2013 में पहली बार भारत दौरा किया था. उससे पहले वो श्रीलंका दौरे पर गए थे. टॉड मर्फी नाथन लियोन के 2013 के भारत दौरे से 10-50 गुना बेहतर यहां आए.”


अश्विन ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह क्वालिटी, स्किल या परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर गेंदबाज है. मैं राउंड द स्टंप और ओवर द स्टंप गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता और संयम के बारे में बात कर रहा हूं. अहमदाबाद टेस्ट में उसने अपनी अधिक्तर गेंदबाज़ी ओवर द स्पंट के कराई. इससे पहले वो राउंड द विकेट गेंदबाज़ी करा रहा था.”


उन्होंने आगे कहा, “टॉड मर्फी मौजूदा पीढ़ी के स्पिनर हैं जो तेज बैक-ऑफ-लेंथ गेंद नहीं फेंक रहे हैं, बल्कि उनके पास धीमी गति भी है. इसलिए टॉड मर्फी को बहुत सारा श्रेय जाता है. एक ऑफ स्पिनर के रूप में पहले दौरे के लिए और नाथन लियोन के सहायक की भूमिका निभाते हुए उन्होंने निश्चित रूप से कल्पना को पकड़ लिया है. वह सिर्फ 20 साल का है. इस तरह का संयम दिखाते हुए, यह फ्यूचर में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी सही संकेत स्थापित कर रहा है.”


स्मिथ की कप्तानी पर बोले


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दो मैचों के बाद निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. इसके बाद स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी. अश्विन ने उनकी कप्तानी पर कहा, “स्मिथ ने टेस्ट में अच्छी कप्तानी की. उसके पास अद्भुत रचनात्मकता है जो उसे खेल से मिलती है. हम जानते हैं कि वो महान बल्लेबाज़ है. लेकिन खेल का एक महान छात्र होने के लिए, आपको खेल की सभी बारीकियों को जानना चाहिए. वह जानता है कि कब क्या करना है और खेल का आनंद लेता है. उन्होंने पिछले दो टेस्ट में अच्छी कप्तानी की. चाहे वह फील्ड प्लेसमेंट के साथ हो, या गेंदबाजी में बदलाव, वह मौके पर था. उन्होंने हमें इंदौर में कभी नियंत्रण नहीं करने दिया.”


ख्वाजा की तारीफ में कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 47.57 की औसत से 333 रन बनाए थे. अश्विन ने बात करते हुए कहा, “उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की. सीरीज़ में उन्होंने रन बनाने के तरीके ढूंढे. जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तो ग्रीम स्वान ने मजे के लिए उनका विकेट लिया. उसके पास सबसे अच्छा समय नहीं था. जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, तो वह एक बड़ी प्रतिष्ठा के साथ आए. लेकिन जब उन्होंने शुरुआत की तो वह अपनी क्षमता और प्रतिभा का पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन उस्मान ख्वाजा कड़ी मेहनत का एक बड़ा उदाहरण है जो कभी विफल नहीं होती है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे