R Ashwin Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे. इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह केवल दूसरे भारतीय हैं. अब रांची टेस्ट में भी वह एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं.


आर अश्विन अब तक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 99 विकेट ले चुके हैं. रांची में अगर वह केवल एक विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो यह उपलब्धि उनके नाम हो जाएगी. अब तक कोई भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. भारत की ओर से भागवत चंद्रशेखर (95) और अनिल कुंबले (92) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 90+ विकेट तो चटकाए लेकिन यह दोनों दिग्गज गेंदबाज भी 100 विकेट के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए.


अश्विन ने वर्तमान टेस्ट सीरीज में ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के क्रम में अनिल कुंबले और भागवत चंद्रशेखर को पछाड़ा है. अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 22 टेस्ट खेले हैं और 29.28 की बॉलिंग एवरेज से 99 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार 5-5 विकेट चटकाए हैं.


एंडरसन चटका चुके हैं 145 विकेट
भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ कुल 145 टेस्ट विकेट लिए हैं. अश्विन के लिए एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ना तो नामुमकिन है लेकिन वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बनने का कीर्तिमान जरूर रचने वाले हैं.


टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं अश्विन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में आर अश्विन भी शामिल है. वह इस लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं. अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो अपनी रैंक को और बेहतर कर सकते हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर मुथैया मुरलीधरन (800), दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न (708 विकेट) और तीसरे क्रम पर जेम्स एंडरसन (696 विकेट) हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'आजकल के बच्चे', रोहित शर्मा की इंस्टा स्टोरी में दिखे यशस्वी, सरफराज और ध्रुव; कप्तान ने यंग टैलेंट को ऐसे सराहा