(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
R Ashwin Test Records: इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने के करीब हैं अश्विन, महज 22 विकेट चटकाने की दरकार
R Ashwin: भारतीय मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. आर अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ने से ज्यादा पीछे नहीं हैं.
IND vs AUS 3rd Test: भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) जल्द ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह भारतीय मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम दर्ज है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) के तहत इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. इन तीन विकटों के साथ आर अश्विन ने जहां अपने कुल टेस्ट विकेट की संख्या 466 पहुंचा दी, वहीं घरेलू मैदानों पर खेले गए मुकाबलों में उनके कुल विकटों की संख्या 329 हो गई. यानी आर अश्विन ने अपने ज्यादातर विकेट भारतीय मैदानों पर ही हासिल किए हैं. अपनी सरज़मीं पर उनका यह दमदार रिकॉर्ड अब एक बड़ी उपलब्धि बनने जा रहा है.
Another one for @ashwinravi99 as Alex Carey is trapped LBW for 3 runs.
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
Live - https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/BslxdjefkG
भारत में अनिल कुंबले ने 63 टेस्ट मैचों की 115 पारियों में 350 विकेट चटकाए हैं. वह लंबे वक्त से भारतीय मैदानों पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. अब अश्विन इस रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 22 विकेट दूर रह गए हैं. अगले 7 से 8 मैचों के अंदर अश्विन यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने
इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट झटकने के साथ ही आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाजों में अब अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) के बाद आर अश्विन (689 विकेट) का नाम आता है. यहां उन्होंने कपिल देव (687 विकेट) को पछाड़ा है.
यह भी पढ़ें...