R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री
Palayampatti Shield Tournament: रविचंद्रन अश्विन मैलापुर रिक्रिएशन क्लब ए की ओर से पलयमपट्टी शील्ड टूर्नामेंट खेल रहे हैं.
![R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री R Ashwin Playing club Cricket for Mylapore Recreation club A in palayampatti shield tournament R Ashwin: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से दूर क्लब क्रिकेट में धमाल मचा रहे आर अश्विन, 81 रन की पारी खेल टीम को दिलाई फाइनल में एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/f49a240acb16d20ba6451003f554e544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Ashwin in Palayampatti Shield Tournament: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रखे गए कुछ सीनियर खिलाड़ी इस वक्त या तो फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं या छुट्टियां मनाने कहीं बाहर जा रहे हैं. इन सब के बीच आर अश्विन (R Ashwin) क्रिकेट के मैदान में डटे हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट ले चुका यह खिलाड़ी इस वक्त क्लब क्रिकेट (Club Cricket) खेल रहा है.
आर अश्विन फिलहाल मैलापुर रिक्रिएशन क्लब ए की ओर से पलयमपट्टी शील्ड टूर्नामेंट (Palayampatti Shield Tournament) खेल रहे हैं. वह मैलापुर क्लब की कप्तानी भी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में बीते दिनों हुए एक मुकाबले में अश्विन ने 108 गेंद पर 81 रन की लाजवाब पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत मैलापुर ने 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 402 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ग्रैंड स्लैम क्रिकेट क्लब 90 ओवर में 323 रन ही बना सका. इस तरह मैलापुर की टीम ने यह मैच जीता और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई.
अश्विन के इस डेडिकेशन पर राजस्थान रॉयल्स ने भी एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा गया है, 'उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 654 विकेट लिये हैं और 3761 रन भी बनाए हैं. लेकिन यह सब भी उन्हें क्लब क्रिकेट खेलने से नहीं रोक पाए.'
He's got 654 Intl wickets and 3761 runs but that doesn't stop @ashwinravi99 from playing club cricket. 🙌#RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/RLvkxGuKFI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 8, 2022
फाइनल मुकाबले में विजय क्रिकेट क्लब है सामने
पलयमपट्टी शील्ड टूर्नामेंट (Palayampatti Shield Tournament) का फाइनल मुकाबला आज (9 जून) से शुरू हो चुका है. दो दिवसीय फॉर्मेट के इस मैच में मैलापुर के सामने विजय क्रिकेट क्लब है. खबर लिखे जाने तक मैलापुर क्लब ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. आर अश्विन ने फाइनल मैच में 25 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)