R Ashwin in Palayampatti Shield Tournament: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रखे गए कुछ सीनियर खिलाड़ी इस वक्त या तो फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं या छुट्टियां मनाने कहीं बाहर जा रहे हैं. इन सब के बीच आर अश्विन (R Ashwin) क्रिकेट के मैदान में डटे हुए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट ले चुका यह खिलाड़ी इस वक्त क्लब क्रिकेट (Club Cricket) खेल रहा है.


आर अश्विन फिलहाल मैलापुर रिक्रिएशन क्लब ए की ओर से पलयमपट्टी शील्ड टूर्नामेंट (Palayampatti Shield Tournament) खेल रहे हैं. वह मैलापुर क्लब की कप्तानी भी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में बीते दिनों हुए एक मुकाबले में अश्विन ने 108 गेंद पर 81 रन की लाजवाब पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत मैलापुर ने 90 ओवर में 8 विकेट खोकर 402 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ग्रैंड स्लैम क्रिकेट क्लब 90 ओवर में 323 रन ही बना सका. इस तरह मैलापुर की टीम ने यह मैच जीता और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई.


अश्विन के इस डेडिकेशन पर राजस्थान रॉयल्स ने भी एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा गया है, 'उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 654 विकेट लिये हैं और 3761 रन भी बनाए हैं. लेकिन यह सब भी उन्हें क्लब क्रिकेट खेलने से नहीं रोक पाए.'






फाइनल मुकाबले में विजय क्रिकेट क्लब है सामने
पलयमपट्टी शील्ड टूर्नामेंट (Palayampatti Shield Tournament) का फाइनल मुकाबला आज (9 जून) से शुरू हो चुका है. दो दिवसीय फॉर्मेट के इस मैच में मैलापुर के सामने विजय क्रिकेट क्लब है. खबर लिखे जाने तक मैलापुर क्लब ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. आर अश्विन ने फाइनल मैच में 25 रन की पारी खेली.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय


Grand Slams: साल दर साल कैसे चलती रही फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस, देखिये टाइमलाइन