(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
R Ashwin: एशिया कप 2023 मेजबानी विवाद पर आया आर अश्विन का बयान, बोले- इसे श्रीलंका शिफ्ट कर देना चाहिए
R Ashwin on Asia Cup 2023: आर अश्विन का कहना है कि अगर एशिया कप 2023 की मेजबानी श्रीलंका को मिल जाती है तो वह बहुत खुश होंगे.
Asia Cup 2023 Hosting Rights: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB आमने-सामने है. PCB हर हाल में एशिया कप की मेजबानी चाहता है. वहीं, BCCI का कहना है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की हाल ही में हुई बैठक में भी इस पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इन सब के बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस मामले में अपनी बात रखी है.
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिलना लगभग तय थी. लेकिन भारत ने एलान कर दिया कि "अगर यह पाकिस्तान में होता है तो हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. अगर आप चाहते हैं कि हम इसमें हिस्सा लें तो वेन्यू बदलना होगा" लेकिन हम यह चीज़ पहले भी कई बार देख चुके हैं, सही है ना? जब हम कहते हैं कि एशिया कप उनकी जगह पर नहीं होना चाहिए तो वे कहेंगे की हम भी उनके यहां खेलने नहीं जाएंगे. यह सब होता रहा है'
अश्विन कहते हैं, 'मुझे लगता है एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को नहीं मिल पाएगी. इस पर अंतिम फैसला यह आएगा कि इसे श्रीलंका शिफ्ट कर दिया जाएगा. 50 ओवरों के वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा. वैसे भी दुबई में काफी टूर्नामेंट हो चुके हैं. ऐसे में अगर यह श्रीलंका शिफ्ट होता है तो मुझे बहुत खुशी होगी.'
यूएई में हो सकता है एशिया कप
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिलना तय हुई थी, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में BCCI सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी के बाद एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ गया था. हाल ही में बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भी इस पर कुछ खास बात नहीं बनी है. अगले महीने इस मामले पर स्थिति साफ हो सकती है. वैसे BCCI के रुख के बाद माना जा रहा है कि एशिया कप यूएई में खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें...