IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर भड़के थे रवि शास्त्री, अब आर अश्विन ने दिया जवाब
Rahul Dravid: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने द्रविड़ के ब्रेक लेने पर सवाल उठाए थे.
![IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर भड़के थे रवि शास्त्री, अब आर अश्विन ने दिया जवाब R Ashwin reacts on Ravi Shastri comment about Rahul Dravid breaking from New Zealand tour IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर भड़के थे रवि शास्त्री, अब आर अश्विन ने दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/3d6e300f8e6d38827795346ee96196e11668831647567300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Tour: पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर निशाना साधा था. उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे से द्रविड़ के ब्रेक लेने पर सवाल उठाए थे. अब भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने शास्त्री के इन सवालों का जवाब दिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अश्विन ने खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टाफ के वर्कलोड को लेकर विस्तार से बात की है.
अश्विन ने कहा है, 'मैं एक्सप्लेन करता हूं कि वहां (न्यूजीलैंड) वीवीएस लक्ष्मण क्यों एक पूरी तरह अलग टीम लेकर गए. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले बहुत मेहनत की. मैं यह कह सकता हूं क्योंकि मैंने इस बेहद करीब से देखा है. उनके पास हर वेन्यू और हर विपक्षी टीम के लिए योजनाएं थी. इन लोगों ने शारीरिक और मानसिक दोनों तौर पर खूब ऊर्जा खर्च की है. ऐसे में ब्रेक की जरूरत महसूस होती है. फिर जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होगी तो बांग्लादेश दौरा शुरू हो जाएगा. इसलिए न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण अलग कोचिंग स्टाफ के साथ गए हैं.'
क्या बोले थे शास्त्री?
राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर शास्त्री ने कहा था, 'मैं ब्रेक पर यकीन नहीं करता क्योंकि मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं उस टीम पर नियंत्रण बनाए रखना चाहता हूं. ये ब्रेक लेने की जरूरत क्यों पड़ती है? आपको IPL के दौरान 2-3 महीने मिलते हैं तो एक कोच के तौर पर आप वहां रेस्ट कर सकते हैं. लेकिन बाकी वक्त एक कोच को पूरे वक्त तैयार रहना चाहिए.'
कोच और सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सिलेक्शन कमिटी ने इस दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)