IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (BGT 2023) के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. यहां उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में अश्विन ने तीन विकेट झटके. सबसे पहले पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट निकालते हुए उन्होंने कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की. फिर, अश्विन ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजते हुए कपिल देव को पछाड़ दिया. अश्विन यहीं नहीं रूके. उन्होंने नाथन लायन को बोल्ड कर अपने इंटरनेशनल विकेटों की संख्या को 689 तक पहुंचा दिया.
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन की इस लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा बढ़त नहीं ले सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 रन पर ऑल आउट हो गई. बता दें कि भारतीय टीम ने यहां अपनी पहली पारी में केवल 109 रन बनाए थे. अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 466, वनडे में 151 और टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट हो चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
अश्विन से आगे हैं ये दो गेंदबाज
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 403 इंटरनेशनल मुकाबलों की 501 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 956 विकेट चटकाए हैं. यहां दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह का नाम आता है. हरभजन ने 367 मैचों की 444 पारियों में 711 विकेट चटकाए हैं. वहीं, अब तीसरे नंबर पर आर अश्विन आ गए हैं. अश्विन ने अब तक 269 मैचों की 347 पारियों में 689 विकेट हासिल कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें...