R Ashwin and Kapil Dev: कपिल देव (Kapil Dev) भारत के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 130 टेस्ट और 200 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने कभी नो बॉल नहीं फेंकी, 9000 से ज्यादा रन बनाए और 700 से ज्यादा विकेट चटकाए. उनके इस रिकॉर्ड के ईर्द-गिर्द कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. लेकिन टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर उनके बाद दूसरे सबसे सफल ऑलराउंडर भारतीय खिलाड़ी में गिने जा सकते हैं.


आर अश्विन 700 इंटरनेशनल विकेट से महज 28 विकेट दूर हैं और वह करीब 4000 रन बना चुके हैं. यानी गेंदबाजी के मामले में तो वह कपिल को पछाड़ देंगे लेकिन बल्ले से वह कपिल देव से काफी पीछे रह सकते हैं. हालांकि जब भी टीम इंडिया को बतौर बल्लेबाज आर अश्विन की जरूरत पड़ी तो वह ज्यादातर समय इन उम्मीदों पर खरे उतरे. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. अब जब न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान आर अश्विन से पूछा गया कि क्या वह कपिल देव के बाद सबसे सफल ऑलराउंडर हैं? तो अश्विन ने इसका जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया.


'आपको हमेशा सर्वश्रेष्ठ बनने की कोशिश करनी चाहिए'
अश्विन ने कहा, 'जब आप अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो आप जो भी करना चाहते हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ बनना चाहेंगे. कपिल देव न केवल सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर रहे, बल्कि दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक रहे. और अगर आप बैट और गेंद उठा रहे हैं तो उन्हें दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की प्रेरणा के साथ ही आगे बढ़ना चाहिए. यह फर्क नहीं पड़ता भूतकाल में किसने क्या किया है, आपको अब दुनिया में सबसे बेहतर बनना है.'


'मुझे दबाव वाली परिस्थितियों में मज़ा आता है'
बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेली गई उनकी मैच जिताऊ पारी के बारे में जब बातचीत की गई, तो यहां अश्विन ने कहा, 'जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपसे उम्मीदें तो होंगी ही. आप उम्मीदों से घिरे रहेंगे लेकिन इससे आपको गिरना या घबराना नहीं है. मैं वह शख्स हूं जो अहम मौकों के लिए जीता है. मुझे दबाव वाली परिस्थितियां पसंद है. मेरे लिए जब भी कोई बड़ा मैच होता है, बहुत ज्यादा दबाव होता है तो मुझे बड़ा मजा आता है.'


यह भी पढ़ें...


Suryakumar Yadav: क्या टी20 फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं सूर्यकुमार यादव? आंकड़ों में डिविलियर्स और युवराज से निकले आगे