नई दिल्ली: भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन देवधर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं है ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. देवधर ट्रॉफी में अश्विन को इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया था. अश्विन की जगह टीम में शाहबाज नदीम को शामिल किया है.
अश्विन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अंकित बानवे को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा अक्षदीप नाथ को इंडिया ए से इंडिया बी टीम में भेजा गया.
देवधर ट्रॉफी 4 से 8 मार्च को धर्मशाला में खेली जाएगी तो ईरानी ट्रॉफी का आयोजन 14 से 18 मार्च को नागुपर में खेला जाएगा.
अंडर 19 विश्व कप टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी शुभमन गिल को इंडिया ए में रखा गया है. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इसी टीम में हैं. इंडिया बी में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी और भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव शामिल हैं.
इंडिया ए - अंकित बानवे(कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुभमन गिल, रिकी भूई, सुर्य कुमार यादव, इशान किशान(विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी,बासिल थंपी, कुलवंत खेजरोलिया,अमनदीप खरे, रोहित रायुडू.
इंडिया बी - श्रेयस अय्यर(कप्तान), रुतुराज गायकवाड, अभिमन्यु इश्वरन, अंकित बवाने,मनोज तिवारी, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर),जयंत यादव,धर्मेंद्र सिंह जडेजा,हनुमा विहारी,सिद्धार्थ कौल,खलील अहमद,हर्षल पटेल,उमेश यादव,रजत पाटीदार, आक्षदीप नाथ
ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम - करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु सहज, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित शेठ