R Ashwin On Ben Stokes: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर आर अश्विन ने आईपीएल ऑक्शन को देखते हुए बेन स्टोक्स पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑक्शन में स्टोक्स पर किन टीमों की ज्यादा नजर रहेगी. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. इस नीलामी में टी20 विश्व कप के हीरो बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लग सकती है. आर अश्विन का मानना है कि पांच ऐसी टीमें हैं जो बेन स्टोक्स को अपने दल में शामिल करने के लिए नीलामी में जमकर बोली लगाएंगी.
ये टीमें रेस में आगे
बेन स्टोक्स को जो पांच फ्रेंचाइजी अपने दल में शामिल करना चाहेंगी उनमें केएल राहुल की कप्तनी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स, शिखर धवन की पंजाब किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस है. ये सभी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने दल में शामिल करने की पुरजोर कोशिश करेंगी. हालांकि इन सब में एलएसजी फ्रेंचाइजी स्टोक्स को अपने दल में शामिल करने की पूरी ताकत झोंकेगी.
LSG लगाएगा दांव
अश्विन को लगता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स नीलामी में बेन स्टोक्स को टारगेट करेगा. अगर उन्हें यह ऑलराउंडर नहीं मिला तो वह दूसरे खिलाड़ी के बारे में सोचेंगे. अश्विन का मानना है कि बेन स्टोक्स की मैच जीतने की काबिलियत और उनकी ऑलराउंड स्किल्स को देखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स उनके पीछे जाएगा. एलएसजी के पर्स में 23.35 करोड़ रुपये हैं. बेन स्टोक्स को टारगेट करने के लिए उन्होंने जेसन होल्डर को पहले रिलीज कर दिया है. अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, एलएसजी बेन स्टोक्स के लिए निश्चित ही उतरेगा. केवल अगर वे उन्हें नहीं पाते हैं तो अन्य खिलाड़ियों के लिए जाएंगे. अश्विन के मुताबिक, सीएसके, मुंबई इंडियंस, पंजाब किेंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी स्टोक्स पर बोली लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह बनाने पर नजर, लिया यह बड़ा फैसला