India vs England: चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत को विजयी बनाने में अहम भूमिका अदा करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना उनके और उनकी टीम के लिए विश्व कप फाइनल में पहुंचने जैसा ही है.


गौरतलब है कि इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाने वाले अश्विन को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 47 रन देकर पांच विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में यह 30वीं बार था, जब उन्होंने एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.


रविचंद्रन अश्विन (5/47) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई.


अश्विन ने मैच के बाद कहा, "हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे और यह बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शिखर बनना, लेकिन इस संदर्भ में- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होना कोई मजाक नहीं है. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विश्व कप फाइनल जितना ही है."


अश्विन अपने करियर में आठवीं बार टेस्ट में मैन आफ द सीरीज बने हैं. उन्होंने कहा, "सीरीज में हर किसी ने अपना योगदान दिया. पिछले चार महीने काफी उतार चढाव भरे रहे हैं. मुझे नहीं लगा था कि मैं चेन्नई में शतक बनाऊंगा, क्योंकि बल्ले से मेरा फॉर्म शानदार नहीं था. मैं ऑस्ट्रेलिया और यहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं."


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: अक्षर पटेल के ऐतिहासिक डेब्यू के बाद क्या रविंद्र जडेजा की वापसी होगी मुश्किल?