कोहली-कुंबले विवाद पर आर अश्विन ने कहा, हम आगे बढ़ गए हैं
![कोहली-कुंबले विवाद पर आर अश्विन ने कहा, हम आगे बढ़ गए हैं R Ashwin Says Team Has Moved Past Kohli Kumble Spat कोहली-कुंबले विवाद पर आर अश्विन ने कहा, हम आगे बढ़ गए हैं](https://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jul/600/ashwin1707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![कोहली-कुंबले विवाद पर आर अश्विन ने कहा, हम आगे बढ़ गए हैं](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/jul/952/ashwin1707.jpg)
गॉल: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साफ किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में हुए कोच-कप्तान विवाद को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि नए कोच रवि शास्त्री का पूरी टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
हाल के दिनों में भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज अश्विन ने टीम की ट्रेनिंग सेशन के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हम उस विवाद (कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच राय के मतभेदों) से आगे बढ़ गए हैं. फैसला हो गया है और यह निश्चित रूप से ऐसी चीज है, जिस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.”
अश्विन ने आगे कहा, “रवि भाई (शास्त्री) शानदार व्यक्ति हैं, जिन्हें ड्रेसिंग रूम में देखना अच्छा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि जब वह पिछली बार टीम के साथ यहां थे तो हम गॉल में उस टेस्ट में हार गए थे और उन्होंने हमें हमारे करियर में उस निराशा से बाहर निकाला था. और वह वो इंसान हैं, जिनका ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम एक साथ काम करने की ओर बढ़ रहे हैं और कुछ शानदार परिणाम हासिल कर रहे हैं.’’
आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद की कई खबरें आईं थी. बाद में कुंबले ने ड्रेसिंग रूम के हालातों के बारे में बताया था और टीम के कोच पद से इस्तीफा भी दे दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)