Watch: R Ashwin का प्रैक्टिस सेशन शुरू, वीडियो शेयर कर लिखा- इस तरह काम पर लौटना लगता है आसान
R Ashwin: आर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर्स की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इस महीने के आखिरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वे टीम में वापसी कर सकते हैं.
![Watch: R Ashwin का प्रैक्टिस सेशन शुरू, वीडियो शेयर कर लिखा- इस तरह काम पर लौटना लगता है आसान R Ashwin shares one handed batting practice video on Social Media Watch: R Ashwin का प्रैक्टिस सेशन शुरू, वीडियो शेयर कर लिखा- इस तरह काम पर लौटना लगता है आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/0590bcd95533c90ed126be177d23b93a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Ashwin New Post: एक खिलाड़ी चाहे मैदान से दूर हो लेकिन उसे प्रैक्टिस निरंतर जारी रखना होती है. हां, इसमें एक या दो हफ्ते का ब्रेक लिया जा सकता है. क्रिकेट में भी यही बात लागू होती है. इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अब फिर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है. आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने प्रैक्टिस सेशन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में आर अश्विन (R Ashwin) एक हाथ से बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, 'स्कूल में वापसी, इस तरह काम पर लौटना आसान लगता है'
View this post on Instagram
आर अश्विन (R Ashwin) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थे. हालांकि स्पिनर्स के लिए कम मददगार विकटों पर वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में अश्विन के हिस्से कम ही विकटे आईं.
अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलना हैं. 6 फरवरी से 20 फरवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. हालांकि आर अश्विन दोनों सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वे एक बार फिर टीम इंडिया की स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें..
IND vs WI: पहले ही वनडे में बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 1000 ODI खेलने वाली पहली टीम बनेगी भारत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)