आर अश्विन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल पर बोला हमला, टी20 विश्व कप में भारत की हार का फोड़ा ठीकरा
R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टी20 विश्व कप में मिली हार का ठीकरा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर फोड़ा है.
![आर अश्विन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल पर बोला हमला, टी20 विश्व कप में भारत की हार का फोड़ा ठीकरा R Ashwin slam Rohit Sharma and KL Rahul after team India fail to win T20 WC 2022 आर अश्विन ने रोहित शर्मा और केएल राहुल पर बोला हमला, टी20 विश्व कप में भारत की हार का फोड़ा ठीकरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/20dd500d786c2a74cb0dc48848ec89f21669268544833127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Ashwin slam Rohit Sharma and KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई. टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस हार के बाद अब भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया के ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर बड़ा हमला बोलते हुए बड़ी बात कही है.
रोहित-राहुल की जोड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार
टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार पर बात करते हुए भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘कभी-कभी हम मैच पावरप्ले में ही हार जाते थे. हम विश्व कप के दौरान पावरप्ले में 30 रन बनाते थे. जबकि विपक्षी टीमें 60 रन बनाती थी. पावरप्ले में वहीं पर मैच खत्म हो जाता था. कई लोगों को यह आंकड़े शायद मालूम हो पर अधिकतर टी20 मैच पावरप्ले में ही हारे और जीते जाते हैं.
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरे टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आएं थे. खास तौर पर इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझते नजर आएं थे. भारत की ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन टीम पर बहुत भारी पड़ी और टीम को इसका हर्जाना टी20 विश्व कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. टीम इंडिया की इस कमजोरी पर अब आर अश्विन ने भी अपनी बात रखी है और ओपिनंग पेयर पर सवाल खड़े किए हैं.
रोहित और राहुल की जोड़ी बुरी तरह हुई फेल
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में 6 मुकाबले खेले इसमें उन्होंने 19.33 के खराब औसत से सिर्फ 116 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21.33 के औसत से 128 रन बनाए. आपको बता दें कि राहुल शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौका दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)