R Ashwin on Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार बहस हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटर्स इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुने जाने को गलत फैसला करार दे चुके हैं. अब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ तौर पर सरफराज खान के सिलेक्शन को लेकर तो कोई बात नहीं की, लेकिन उन्होंने मुंबई के इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए इशारों ही इशारों में सिलेक्टर्स के फैसले को गलत बता दिया.
आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इस बल्लेबाज (सरफराज खान) के बारे में कहां से शुरू करूं. इस पर काफी चर्चा हो चुकी है कि इस खिलाड़ी का चयन होना चाहिए था या नहीं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह बल्लेबाज अपने सिलेक्शन की परवाह नहीं कर रहा है. 2019-20 सीजन में सरफराज ने 900+ रन जड़े और फिर 2020-21 सीजन में भी उन्होंने 900 से ज्यादा रन बना डाले.'
'सिलेक्शन के दरवाजे जला डाले'
आर अश्विन ने कहा, 'इस सीजन भी उन्होंने 600 के करीब रन बनाए. उन्होंने अपने प्रदर्शन से मजबूत जवाब दिया है. पिछले तीन सीजन में उनका बल्लेबाजी औसत 100 से ज्यादा रहा है. स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा है. सरफराज खान न केवल सिलेक्शन के दरवाजे तोड़ रहे हैं बल्कि उन्हें जला भी रहे हैं. बदकिस्मती से वह सिलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं. सिलेक्ट नहीं होने के बावजूद उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेली थी.'
सरफराज का दमदार फर्स्ट क्लास करियर
सरफराज खान ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 मुकाबलों की 54 पारियों में 79.65 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. वह अपने छोटे से फर्स्ट क्लास करियर में ही 3505 रन जड़ चुके हैं. इनमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. वह एक बार तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. पिछले तीन सीजन से तो उनका बल्ला आग उगल रहा है. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को अब तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल सकी है. बांग्लादेश दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को सिलेक्ट नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें...