R Ashwin Batting Record: भारत के दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. अश्विन ने इस मुकाबले में 6 विकेट और दूसरे इनिंग में 9वें पर बैटिंग करते हुए 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. अश्विन के इस साल में टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपनी बैटिंग से सबको चौंकाया है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पछाड़ दिया है.
अश्विन के लिए शानदार रहा साल 2022
आर अश्विन के लिए बैटिंग के लिहाज से साल 2022 बेहद खास रहा. उन्होंने इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़कर इनसे भी ज्यादा रन बनाए हैं. अश्विन ने इस साल कुल 6 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 30.00 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 270 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने भी इस साल 6 मैच खेले हैं और वह सिर्फ 265 रन बना सके हैं. अश्विन गेंदबाजी में तो भारत के लिए मैच विनर है हीं पर अब वह बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनते जा रहे हैं.
वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से इस साल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बने हैं. पंत ने इस साल 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 680 रन बनाए हैं वहीं उनका औसत 61.81 का रहा है.
9वें नंबर पर बैटिंग कर अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रण अश्विन भारत के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की और टीम को संभालते हुए 42 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विंसटन बेंचामिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेंचामिन ने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे. वहीं अश्विन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अश्विन अब टेस्ट में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए.
यह भी पढ़ें:
AUS vs SA: डीन एल्गर को मिला क्रिसमस का ‘तोहफा’, विकेट को छू कर वापस लौटी गेंद, देखें वीडियो