R Sridhar On MS Dhoni: आर. श्रीधर लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रहे. अब उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कई अनछुए पहलुओं के बारे में जिक्र किया है. दरअसल, आर. श्रीधर की ऑटोबायोग्राफी का नाम बियोन्ड द कोचिंग है. इस ऑटोबायोग्राफी में टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कई ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिससे अब तक फैंस अनजान थे. बहरहाल, आर. श्रीधर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी बियोन्ड द कोचिंग में भारतीय टीम और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से जुड़ा वाक्या शेयर किया है. अब यह सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
'... तो फिर वर्ल्ड कप के लिए आपका चयन नहीं होगा'
आर. श्रीधर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी बियोन्ड द कोचिंग में लिखा है कि यह वाक्या साल 2014 का है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. महेन्द्र सिंह धोनी ने हार के बाद ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से कहा कि अहर आप अपनी फिटनेस को बेहतर नहीं रख पा रहे हैं तो आपका चयन आगामी 2015 वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं किया जाएगा. वह आगे लिखते हैं कि कैप्टन कूल के इस फरमान के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल में गजब का बदलाव देखने को मिला.
साल 2014 में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बने थे आर. श्रीधर
गौरतलब है कि आर. श्रीधर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके हैं. दरअसल, जब आर. श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे, उस वक्त टीम की फील्डिंग सबसे मानी जाती थी. आर. श्रीधर साल 2014 में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बने थे. इसके बाद उन्होंने डंकन प्लेचर, अनिल कुंबले और रवि शास्त्री जैसे हेड कोचों के साथ काम किया. हालांकि, आर. श्रीधर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा वह भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के अस्सिटेंट कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. आर. श्रीधर आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के अलावा कई डोमेस्टिक टीमों के साथ जुड़े रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ही पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद, अब स्टीव स्मिथ ने दिया 'विवादित' बयान