Afghanistan Cricket Team Assistant Coach R. Sridhar: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने  कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर अफगानिस्तान के सहायक कोच होंगे. अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. इस सीरीज में आर श्रीधर अफगानिस्तान को कोचिंग देंगे. इससे पहले आर श्रीधर टीम इंडिया में रवि शास्त्री के कार्यकाल (कोचिंग) के दौरान टीम इंडिया के साथ काम कर चुके हैं. वहीं, अब यह खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ काम करेगा.


आर श्रीधर हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी. वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े. इसके बाद 2014 से 2017 तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के स्पिन बॉलिंग कोच थे. वहीं, इसी साल वह भारतीय टीम से भी जुड़े. श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं, एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर को लंबा कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जा सकता है. 


बताते चलें कि आर श्रीधर को कभी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा जरूर दिखाया. श्रीधर ने 35 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 14 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 91 और 14 विकेट झटके. 


पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था. अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस टीम के प्रदर्शन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG Schedule: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल, देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच


Swapnil Kusale: ओलंपिक चैंपियन स्वप्निल कुसाले का हाथी पर बिठाकर किया गया स्वागत, पहुंचे कोल्हापुर