इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के बाद से ही बायो बबल को लेकर नई बहस छिड़ गई है. स्टार्क, वार्नर और विराट कोहली के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बायो बबल में आने वाली मुश्किलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. रबाडा ने तो बायो बबल की तुलना सभी सुविधाओं वाली जेल से की.
रबाडा हालांकि कुछ नहीं होने की बजाए बायो बबल को ही बेहतर मानते हैं. रबाडा का कहना है कि बायो बबल में खेलना मुश्किल है, पर वह भाग्यशाली हैं क्योंकि करोड़ों लोग महामारी के दौरान अपने रोजगार गंवा चुके हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन में रबाडा ने सबसे ज्यादा 30 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की. आईपीएल के लिए रबाडा को करीब तीन महीने तक बायो बबल में रहना पड़ा. आईपीएल खत्म होने के बाद इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली सीरीज की वजह से रबाडा को दोबारा से बायो बबल में एंट्री करनी पड़ी है.
रबाडा ने कहा, ''यह काफी मुश्किल हो सकता है. आप बातचीत नहीं कर सकते. आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो. यह लगभग सुविधाओं वाली लग्जरी जेल की तरह है. लेकिन हमें खुद को याद दिलाना होता है कि हम भाग्यशाली हैं.''
रबाडा ने उन लोगों के बारे में भी बात की है जिनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा, ''लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है, लोग इस समय जूझ रहे हैं इसलिये हमें कुछ पैसा बनाने के लिये दिये गये मौके और जो हम करते हैं, वो करने के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिए.''
बता दें कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 नवंबर से तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे.
RCB के स्टार खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को बताया विराट कोहली से बेहतर कप्तान, गंभीर ने की यह मांग
मोहम्मद सिराज अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए खेलेंगे, बयां किया अपना सारा दर्द