सौजन्य: AFP


नई दिल्ली/लॉर्ड्स: चैम्पियंस ट्रॉफी की कड़वी यादों को भुलाकर इंग्लैंड पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. इंग्लैंड की टीम को शुरूआती झटके देने के बावजूद मेजबान टीम विशाल 458 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम महज़ 214 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा बैठी. 



इन सब चीज़ों के बाद सबसे बुरा जो हुआ वो ये कि अफ्रीकी टीम के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा पर 1 टेस्ट का बैन लग गया है. जिसकी वजह से वो ट्रेंट ब्रिज़ में दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. 



गेंदबाज़ी के दौरान कगीसो रबाडा को आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद गाली दी जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. 



दरअसल रबाडा पर एक टेस्ट का बैन पहली बार ऐसा करने की वजह से नहीं लगा. इससे पहले फरवरी महीने में केपटाउन में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान भी रबाडा ने निरोश डिकवेला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उनके 3 अंक काटे गए थे और अब एक बार फिर गाली देने की वजह से उनका एक और अंक कटा और कुल 4 अंक कटने की वजह से उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लग गया.



लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान जो रूट के 190 रनों की मदद से 458 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट गंवाकर 214 रन बना लिए हैं.