Rachel Haynes Retires from International Cricket: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की उपकप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राचेल हेन्स ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. अपने संन्यास के एलान के साथ राचेल ने बताया कि आगामी महिला बिग बैश लीग उनका आखिरी घरेलू सीजन होगा. राचेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दशक से भी अधिक समय तक ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 84टी20, 77वनडे औऱ 6 टेस्ट मैच खेले हैं.


राचेल ने किया संन्यास का एलान
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिल क्रिकेटर राचेल हेन्स ने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि कई लोगों के समर्थन के बिना इस लेवल पर क्रिकेट खेलना संभव नहीं था. मैं क्लब, राज्य, कोचों, परिवार और दोस्तों सभी की आभारी हूं. जिन्होंने क्रिकेट के मेरे करियर में मेरी इतनी मदद की. खासतौर पर मैं अपने माता-पिता इयान और जेनी और अपने पार्टनर लिआ को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.


राचेल ने कहा कि मैं अपनी सभी साथियों के कारण ही इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेली है. आपसब ने मुझे हर दिन बेहतर होने के लिए प्रेरित किया है. मैने फील्ड के अंदर और फील्ड के बाहर हर जगह आपसे कुछ न कुछ सीखा है. आपने मुझे एक प्लेयर के रूप में चैलेंज दिया है. मुझे एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में हेल्प की है और सबसे महत्वपूर्ण बात कि क्रिकेट को मजेदार बनाया है.


राचेल ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट के ओर से खेलते हुए लगभग 4 हजार रन अपने इंटरनेशनल करियर में बनाए हैं. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2009 में 98 रन की पीरी खेली थी. वहीं उन्होंने वनडे में 2 शतक और 19 अर्धशतकीय पारी खेली है. हेन्स ऑस्ट्रेलिया टीम की तेज तर्रार फील्डर में शामिल हैं. वह साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में कप्तानी भी कर चूकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के ओर से गोल्ड मेडल भी जिता था.


फिंच ने वनडे से लिया था संन्यास


गौरतलब है कि हाल ही में आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला. हालांकि, वह टी20 इंटरनेशनल में टीम की कमान संभालते रहेंगे. फिंच लंबे वक्त तक वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे.


यह भी पढ़ें:


Asad Rauf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, लाहौर में चलाते थे कपड़े और जूते की दुकान


Virat Kohli Retirement: 2022 टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली, 2 पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा