Rachin Ravindra: सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से नहीं है कोई लेना-देना; रचिन रवीन्द्र के नाम पर पिता ने बयां की कहानी
Rachin Ravindra Father: अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर पिता ने रचिन रवीन्द्र नाम रखा. लेकिन अब इस पर खुद रचिन रवीन्द्र ने पिता ने सफाई दी.
Rachin Ravindra Naming: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र का बल्ला आग ऊगल रहा है. रचिन रवीन्द्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक रचिन रवीन्द्र ने 9 मैचों में 70.62 की एवरेज से 565 रन बनाए हैं. वहीं, रचिन रवीन्द्र का नाम लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर पिता ने रचिन रवीन्द्र नाम रखा. लेकिन अब इस पर खुद रचिन रवीन्द्र ने पिता ने सफाई दी है.
'राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर कनेकक्शन का कोई लेना-देना नहीं'
रचिन रवीन्द्र के पिता ने कहा कि जब रचिन का जन्म हुआ तो मेरी वाइफ ने नाम सुझाया, हमने नाम तय करने में कोई बहुत ज्यादा वक्त नहीं लिया. लेकिन हमें कई सालों बाद अहसास हुआ कि यह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम मिक्स है. यानि, रचिन रवीन्द्र नाम के पीछे राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर कनेकक्शन का कोई लेना-देना नहीं है, जो अब तक दावा किया जा रहा था. साथ ही पिता ने कहा कि हमने कोई यह सोचकर नाम तय नहीं किया कि मेरा बेटा क्रिकेटर बनेगा, या फिर उससे संबंधित कुछ करेगा.
ऐसा रहा है रचिन रवीन्द्र का क्रिकेट करियर
रचिन रवीन्द्र के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे और 18 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. रचिन रवीन्द्र ने 3 टेस्ट मैचों में 29.67 की स्ट्राइक रेट और 14.6 की एवरेज से रन बटोरे हैं. रचिन रवीन्द्र ने 21 वनडे मैचों में 109.28 की स्ट्राइक रेट और 47.12 की एवरेज से रन बनाए हैं. इसके अलावा 18 टी20 मैचों में 117.89 की स्ट्राइक रेट और 13.18 की एवरेज से रन बनाए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी को सही मायनों में पहचान वर्ल्ड से मिली. इस वर्ल्ड कप में रचिन रवीन्द्र कीवी टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं. साथी ही जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में अहम योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-