पाकिस्तान में जा सकती थी न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र की जान, लाइव मैच में भयंकर हादसा और भरभरा के निकला खून
Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भयंकर रूप से चोटिल हो गए.

Rachin Ravindra Injured In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के साथ लाइव मैच में भयंकर हादसा हो गया, जिसके बाद भरभराकर खून निकल आया. यह हादसा इतना भयंकर था कि रचिन की जान भी जा सकती थी. यह हादसा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाकी टीमों के लिए बड़ा सबक हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में होगी, जहां भारत के अलावा बाकी 7 टीमें खेलेंगी.
इस हादसे के लिए सोशल मीडिया पर फैंस पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि हादसा कैसे हुआ और क्यों इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
रचिन रवींद्र के साथ भयंकर हादसा
पाकिस्तान में इन दिनों न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बीते शनिवार (08 फरवरी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान रचिन रवींद्र भंयकर रूप से चोटिल हो गए. यह हादसा फील्डिंग के दौरान हुआ.
दूसरी पारी के 38वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने स्वीप शॉट खेला. गेंद लेग साइड में फील्डिंग पर लगे रचिन रवींद्र की तरफ गई. गेंद को अपनी तरफ आता देख रचिन ने कैच के लिए खुद को तैयार किया, लेकिन वह गेंद को ठीक तरह से जज नहीं कर पाए, जिससे गेंद उनके माथ पर लगी. गेंद लगते ही रचिन के माथ के खून बहने लगा. इसके बाद डॉक्टर मैदान पर आए और उन्हें बाहर ले गए.
Rachin Ravindra got injured #PAKvNZ #NZvsPAK #RachinRavindra pic.twitter.com/gHCvVRWs3L
— Utkarrrshhh (@utkarrrshh) February 8, 2025
फैंस ने मैदान की खराब लाइटिंग को ठहराया दोषी
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. फैंस ने इस मैदान पर रचिव रवींद्र के चोट लगने के बाद यहां की लाइटिंग को जिम्मेदार ठहराया. एक यूजर ने लिखा, "पीसीबी को मैदान में लाइट की क्वॉलिटी इंप्रूव करनी चाहिए. रचिन के खराब लाइटिंग के अंदर गेंद को ठीक तरह से जज नहीं किया. यहां देखें रिएक्शन...
How did @ICC allowed Pakistan's ground to host international matches??
— KohliForever (@KohliForever0) February 8, 2025
ICC should ensure players safety and if Pakistan can't provide shift CHAMPIONS TROPHY to Dubai.
Prayers for Rachin Ravindra 🙏🏻#PAKvNZ pic.twitter.com/77bvA7uqjv
Shitty floodlights in the Gaddafi stadium led to this blow to Rachin Ravindra’s forehead. This is life threatening. Players should boycott playing here pic.twitter.com/aUTh4WN9ur
— Gabbar (@GabbbarSingh) February 9, 2025
Prayers for Rachin Ravindra
— Anshul (@Invisible0904) February 8, 2025
The floodlights are of poor quality in pakistan that ball is not visible to the fielders . Conducting champions trophy in pakistan is suicidal for players #RachinRavindra #ChampionsTrophy #Pak pic.twitter.com/HCH4Sc5wM0
PCB should improve the Quality of light in the Ground.
— Shakeel Md (@Shakeel7217) February 8, 2025
Rachin Ravindra misjudges the ball under bad lights and takes a brutal hit near the eye.
Hope he Recover soon....।।। pic.twitter.com/nXXuwHI1fg
ये भी पढ़ें...
2023 वर्ल्ड कप वाली मिट्टी से बनी है कटक की पिच, दूसरे वनडे के बीच बाराबती स्टेडियम से आई बड़ी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

