Rachin Ravindra Story: टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. मैच में रवींद्र केवल 7 रन ही बना पाए, लेकिन उनके नाम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रवींद्र का भारत से क्या कनेक्शन है और उनके इस अनोखे नाम की क्या कहानी है. आपको उनके नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी और इंडिया कनेक्शन के बारे में बता रहे हैं.


कौन हैं रचिन रवींद्र? 
रचिन रवींद्र का जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में 18 नवंबर 1999 को हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वह कर्नाटक के बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं. 90 के दशक में वे न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए और वेलिंगटन में रचिन का जन्म हुआ. कम उम्र में ही रचिन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पहले अंडर-19 और फिर नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाई. उन्होंने इसी साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक में 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. 


रचिन के नाम की कहानी बेहद दिलचस्प
रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बेहद शौकीन हैं और वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन हैं. जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया. उन्होंने राहुल के Ra और सचिन के Chin को मिलाकर नाम रखने का फैसला किया. इस तरह यह नाम रचिन (Rachin) हो गया. रचिन की उम्र महज 22 साल है और वह क्रिकेट की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं.


2016 और 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे 
वह 2016 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप और 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे. 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद आईसीसी ने रवींद्र को टीम के उभरते सितारे के रूप में नामित किया. जून 2018 में उन्हें 2018-19 सीज़न के लिए वेलिंगटन के साथ एक अनुबंध से सम्मानित किया गया. 


यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने आर अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


ट्रेंट बोल्ट के कैच छोड़ने पर सूर्यकुमार यादव बोले- मेरी वाइफ को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिल गया