ATP Rankings: 18 साल में पहली बार टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हुए राफेल नडाल, जानें क्यों ATP रैंकिंग में फिसला यह दिग्गज
Rafael Nadal: राफेल नडाल अप्रैल 2005 से एटीपी रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. इस बार जारी हुई ताजा रैंकिंग में वह पहली बार टॉप-10 से बाहर हुए हैं.
![ATP Rankings: 18 साल में पहली बार टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हुए राफेल नडाल, जानें क्यों ATP रैंकिंग में फिसला यह दिग्गज Rafael Nadal out of top 10 ATP Rankings for the first time in 18 years ATP Rankings: 18 साल में पहली बार टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हुए राफेल नडाल, जानें क्यों ATP रैंकिंग में फिसला यह दिग्गज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/e133cb3faba1439c5f1012651669cbf01679383064164143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rafael Nadal ATP Rankings: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) एटीपी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. पिछले 18 साल में यह पहली बार हुआ है जब यह खिलाड़ी टॉप-10 से बाह हुआ है. ताजा रैंकिंग में उन्हें 13वां स्थान मिला है. चोट के चलते लगातार टूर्नामेंट से बाहर रहने के कारण नडाल को यह झटका लगा है.
राफेल नडाल को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान दूसरे राउंड में बाहर होना पड़ा था. चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. तब से लेकर अब तक वह मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं. वैसे माना जा रहा है कि मई में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले वह टेनिस कोर्ट में वापसी कर लेंगे. अगले महीने शुरू हो रहे मोंटे कार्लो मास्टर्स में वह नजर आ सकते हैं.
Rafael Nadal is out of the @ATPTour Top 10 for the first time since April 2005 🤯 pic.twitter.com/EYtE3xs1wn
— US Open Tennis (@usopen) March 20, 2023
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
राफेल नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. हाल ही में नोवाक जोकोविच ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस है. मई में शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इन दोनों में से कोई एक आगे हो सकता है.
फ्रेंच ओपन में रहा है दबदबा
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का जलवा रहा है. उन्होंने अपने 22 ग्रैंड स्लैम में से 14 टाइटल फ्रेंच ओपन में ही जीते हैं. यहां उन्हें हराना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है. वैसे अगर नडाल मई तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो जोकोविच के पास ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस में सबसे आगे निकलने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)