Rafael Nadal ATP Rankings: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) एटीपी रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. पिछले 18 साल में यह पहली बार हुआ है जब यह खिलाड़ी टॉप-10 से बाह हुआ है. ताजा रैंकिंग में उन्हें 13वां स्थान मिला है. चोट के चलते लगातार टूर्नामेंट से बाहर रहने के कारण नडाल को यह झटका लगा है.


राफेल नडाल को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान दूसरे राउंड में बाहर होना पड़ा था. चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे. तब से लेकर अब तक वह मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं. वैसे माना जा रहा है कि मई में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन से पहले वह टेनिस कोर्ट में वापसी कर लेंगे. अगले महीने शुरू हो रहे मोंटे कार्लो मास्टर्स में वह नजर आ सकते हैं.






सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी
राफेल नडाल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं. उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. हाल ही में नोवाक जोकोविच ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस है. मई में शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इन दोनों में से कोई एक आगे हो सकता है.


फ्रेंच ओपन में रहा है दबदबा
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल का जलवा रहा है. उन्होंने अपने 22 ग्रैंड स्लैम में से 14 टाइटल फ्रेंच ओपन में ही जीते हैं. यहां उन्हें हराना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है. वैसे अगर नडाल मई तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो जोकोविच के पास ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस में सबसे आगे निकलने का मौका होगा.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: आईपीएल में कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी मैदान पर उतरने की छूट, रहना पड़ेगा आइसोलेट