कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में पिछले दो महीने से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो रहा है. महामारी के कारण वैसे तो क्रिकेट के जल्द शुरू होने की संभावना नहीं है, पर खेल में वापसी करना खिलाड़ियों के भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं रहने वाला. इस वक्त ज्यादातर देशों में लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ी अपने घरों में कैद हैं और उन्हें प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल रहा है. इंडियन टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी माना है कि पुरानी लय हासिल करने में खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार हफ्ते लगेंगे.


रहाणे ने कहा कि क्रिकेट में वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन महीने भर के समय में खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर सकते हैं. रहाणे ने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण होगा. मैं अपने घर पर तो वर्कआउट कर रहा हूं और फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद मैदान पर लय हासिल करने में खिलाड़ियों को तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं. यह हर किसी क्रिकेटर के लिए चुनौतीपूर्ण होगा."


इसके अलावा रहाणे ने कहा है कि दोबारा क्रिकेट शुरू होने पर बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रहाणे ने कहा, "क्रिकेट की वापसी पर मैदान पर कुछ चीजों में बदलाव हो सकता है. हो सकता है कि हम लोग विकेट लेने का जश्न पहले जैसे न मनाएं और सिर्फ नमस्ते करें. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. जब भी क्रिकेट शुरू होगा, मुझे लगता है कि सुरक्षा ज्यादा अहम होगी. क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा कुछ शायद न बदले लेकिन बाहर शायद स्थिति थोड़ी बहुत बदल जाए."


इसके अलावा रहाणे ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर भी बात की है. दोनों खिलाड़ियों में से बहस कौन की बहस पर बोलते हुए रहाणे ने कहा कि विराट और स्मिथ का क्रिकेट को लेकर नजरिया पूरी तरह से अलग है. वहीं रहाणे ने अपने बारे में बात करते हुए वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जताई है.


कोहली और स्मिथ पर छिड़ी बहस में शामिल हुए रहाणे, दोनों खिलाड़ियों के नजरिए को अलग बताया