ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालकर अजिंक्य रहाणे ने सबको अपना मुरीद बना लिया है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने रहाणे की कप्तानी की तारीफ की है. भरत अरुण ने कहा कि अजिंक्य रहाणे इतने शांत इंसान हैं. भरत अरुण ने कप्तान के तौर पर अंजिक्य रहाणे की रणनीति के बारे में भी बात की.


भरत अरुण ने कहा कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार चलने में नाकाम रहने पर भी रहाणे से डरते नहीं हैं जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ऊर्जा को कई बार गलती से उनका गुस्सा मान दिया जाता है.


कोहली के ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने के बाद भारत ने रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी. अरुण ने कहा, ''जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांत इंसान हैं. रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं.''


बेहद शांत हैं रहाणे


गेंदबाजी कोच ने रहाणे को अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने वाला कप्तान बताया है. उन्होंने कहा, ''वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं. अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते. वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा.''


अरुण का कहना है कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार काम नहीं करें तो विराट को गुस्सा आ जाता है. अरुण ने कहा, ''जहां तक विराट कोहली की बात है तो यदि आप खराब गेंद करते हैं तो ऐसा लग सकता है कि वह गुस्सा हो जाएगा लेकिन यह उनके अंदर की ऊर्जा होती है.''


बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत हो रही है. रहाणे ने हालांकि विराट कोहली को ही अपना कप्तान बताया है.


ICC ने शुरू किया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, पंत-सिराज समेत ये भारतीय हुए नॉमिनेट, ऐसे होगा विजेता का चयन