एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं रहाणे
IPL 13: रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी रह चुके हैं. लेकिन अब टीम उन्हें अपने साथ रखने की इच्छुक नहीं है.
IPL2020: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल 13 में नई टीम के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसफर विंडो के तहत रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे. बीते 9 सीजन से रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे हैं और कई मौकों पर टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''रहाणे को लेकर बातचीत चल रही है. आज शाम तक फैसला लेना है और ले लिया जायेगा.'' रहाणे 2011 में मुंबई इंडियंस से राजस्थान रायल्स में आये थे. रहाणे आईपीएल में दो शतक जमा चुके हैं और 2012 में रायल्स के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये थे .
रहाणे की जगह राजस्थान पृथ्वी शॉ को ले सकते हैं जिनका डोपिंग प्रतिबंध शुक्रवार को खत्म हो रहा है. रहाणे ने 2019 सत्र में 14 मैचों में 393 रन बनाये हालांकि सत्र के बीच में उन्हें कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था. रहाणे ने भारत के लिये आखिरी टी20 अगस्त 2016 में और आखिरी वनडे फरवरी 2018 में खेला था.
बुधवार को हुए बड़े ट्रांसफर्स
बता दें कि गुरुवार को ट्रांसफर विंडो का आखिरी दिन है. इससे पहले बुधवार को मुंबई इंडियंस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब मुंबई की टीम का हिस्सा बन गए हैं. पिछले सीजन में बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था.
IPL 13: मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े तेज गेंदबाज बोल्ट, ट्रेड विंडो से हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन आईपीएल के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है. अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
इंडिया
गुजरात
Advertisement