IPL2020: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल 13 में नई टीम के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसफर विंडो के तहत रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे. बीते 9 सीजन से रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे हैं और कई मौकों पर टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''रहाणे को लेकर बातचीत चल रही है. आज शाम तक फैसला लेना है और ले लिया जायेगा.'' रहाणे 2011 में मुंबई इंडियंस से राजस्थान रायल्स में आये थे. रहाणे आईपीएल में दो शतक जमा चुके हैं और 2012 में रायल्स के लिये सबसे ज्यादा रन बनाये थे .

रहाणे की जगह राजस्थान पृथ्वी शॉ को ले सकते हैं जिनका डोपिंग प्रतिबंध शुक्रवार को खत्म हो रहा है. रहाणे ने 2019 सत्र में 14 मैचों में 393 रन बनाये हालांकि सत्र के बीच में उन्हें कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया था. रहाणे ने भारत के लिये आखिरी टी20 अगस्त 2016 में और आखिरी वनडे फरवरी 2018 में खेला था.

बुधवार को हुए बड़े ट्रांसफर्स

बता दें कि गुरुवार को ट्रांसफर विंडो का आखिरी दिन है. इससे पहले बुधवार को मुंबई इंडियंस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब मुंबई की टीम का हिस्सा बन गए हैं. पिछले सीजन में बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था.

IPL 13: मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े तेज गेंदबाज बोल्ट, ट्रेड विंडो से हुआ ट्रांसफर


इसके अलावा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन आईपीएल के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है. अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं.