अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के खत्म होने के बाद मुकाबले के भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे चयनकर्ताओं से बात करेंगे. वनडे और टी 20 टीम से बाहर किए गए रहाणे चयनकर्ताओं से मिलकर इंग्लैंड दौरे को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाहेंगे ताकि वो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार कर सकें.
डेढ़ महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर
आपको बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से बेंगुलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के बाद रहाणे को फिलहाल डेढ़ महीने तक खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा क्योंकि उन्हें ब्रिटेन दौरे के लिए टी 20 और वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने अभी तक एक अगस्त से शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है ऐसे में रहाणे चाहेंगे कि उन्हें पता हो कि वो टीम में उनकी स्थिति क्या होगी. बताते चलें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर उपकप्तान होने के बाद भी रहाणे को शुरुआती टेस्ट से बाहर रखा गया था.
रहाणे से पूछा गया कि अगले डेढ़ महीने में वह क्या करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, मैं नहीं जानता कि इस टेस्ट मैच के बाद क्या होने जा रहा है. लेकिन हां, मैं चयनकर्ताओं से जरूर बात करूंगा.’’
मुंबई में करेंगे तैयारी शुरू
ऐसी चर्चा है कि रहाणे इंग्लैंद दौरे पर इंडिया ए की तरफ से कुछ मैचों में खेल सकते हैं लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रहाणे ने कहा, ‘‘लेकिन मैं मुंबई में अपनी तैयारियां शुरू कर दूंगा जैसा कि मैं हमेशा बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स (बीकेसी) में करता रहा हूं. प्रत्येक सीरीज से पहले मैं अच्छी तैयारी करता हूं लेकिन अभी मेरा ध्यान इस टेस्ट मैच पर है. हर टेस्ट मैच मायने रखता है और हमें यह मैच जीतना होगा.’’
पूरी ताकत के साथ उतरेंगे अफगानिस्तान के खिलाफ
भले ही अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा लेकिन कप्तान रहाणे किसी भी तरह से ढिलाई देने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान को हल्के से नहीं ले रहे हैं. उनकी टीम बहुत अच्छी है. उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं.’’
रहाणे ने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम कुछ भी तय नहीं मानकर नहीं चल सकते क्योंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. हमें मैदान पर निर्ममता दिखानी होगी. हां एक विरोधी के तौर पर हम उनका सम्मान करते है लेकिन हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम मैदान पर उतरकर 100 प्रतिशत से अधिक योगदान दें. हमें निर्मम होने की जरूरत है.’’
बड़बोले अफगान कप्तान पर रहाणे की राय
कप्तान रहाणे ने अफगानिस्तान के कप्तान अशगर स्टेनिकजई के उस बयान को तवज्जो नहीं दी कि उनके स्पिनर भारत के रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव से बेहतर हैं.
रहाणे ने कहा, ‘‘प्रत्येक सदस्य यह विश्वास करना चाहेगा कि उनकी टीम अच्छी है. आंकड़ों के बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन हम आंकड़ों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. अश्विन, जडेजा और कुलदीप अनुभवी स्पिनर है. किसी भी दिन आपकी मानसिकता अंतर पैदा करती है.’’
इनपुट भाषा से