IND Vs BAN: 1000वें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा है. बांग्लादेश ने रहीम की नाबाद 60 रन की पारी की बदौलत पहली बार ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबलों में भारत पर जीत दर्ज की. जीत के हीरो मुश्फीकुर रहीम का कहना है कि शानदार प्रदर्शन की मदद से उन्हें बुरे दौर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.

इंडिया दौरे से ठीक पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा था. बांग्लादेश के ट्वेंटी-ट्वेंटी और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन पर फिक्सिंग विवाद की वजह से दो साल का बैन लगाया गया. मैच के बाद मुश्फीकुर ने कहा, "बीते दो-तीन सप्ताह मेरे 15 साल के क्रिकेट करियर में अभी तक के सबसे बुरे रहे हैं. बांग्लादेश से रवाना होने से पहले मैंने कहा था कि सही रास्ते पर लौटने का एक ही तरीका है वो है भारत में कुछ जीतें. इससे टीम के और देश के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटेगी."

रोहित शर्मा ने हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया


इस मुश्किल भरे माहौल में टीम को संयमित रखने के लिए मुश्फीकुर ने कोच रसेल डोमिंगो का भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, "हम यहां अंडरडॉग्स की तरह आए थे. हमने बीते तीन सप्ताह में जो स्थिति झेली है उससे निपटने में कोच ने भी हमारी मदद की और मैं इसके लिए उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं. उस स्थिति से वापस आना, युवाओं को स्वंत्रता देना, उन्हें आत्मविश्वास देना. आप चाहे एक ओवर में 20 रन खाएं या पहली ही गेंद पर आउट हो जाएं, आप फिर भी टीम के सदस्य हैं."

बांग्लादेश ने तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में टीम इंडिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा.