Rahmanullah Gurbaz Century PAK vs AFG: एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा. इसमें अफगानिस्तान का पहला मैच बांग्लादेश से हैं. यह मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन अफगानिस्तान ने अभी तक एशिया कप के लिए टीम घोषित नहीं की है. अफगानिस्तान को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उसके लिए अच्छी बात यह है कि रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार प्रदर्शन किया.
अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में 151 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी पारी की बदलौत अफगानिस्तान ने 300 रन बनाए. हालांकि फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. अफगानिस्तान को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
गुरबाज ने पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश और नीदरलैंड्स को भी धूल चटाई है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में 145 रनों की पारी खेली थी. वहीं एक अन्य मुकाबले में नाबाद 106 रन बनाए थे. गुरबाज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 127 रन बनाए थे.
अफगानिस्तान के लिए गुरबाज का ओवर ऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 23 वनडे मैचों में 948 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उन्होंने 151 रन बनाए. गुरबाज ने 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1043 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
बता दें कि एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकल में आयोजित होगा. ग्रुप मैचों के सुपर फोर के मुकाबले आयोजित होंगे. इनका 6 सितंबर से आगाज होगा. एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर हो सकते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, चोट को लेकर मिला बड़ा अपडेट