Rahmanullah Gurbaz UAE vs Afghanistan: अफगानिस्तान और यूएई के बीच शारजाह में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 72 रनों से शानदार जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. गुरबाज को इस मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. गुरबाज ने इस मुकाबले में 7 चौके और 7 छक्के लगाए.


दरअसल गुरबाज अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान ताबड़तोड़ बैटिंग की. गुरबाज ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए. गुरबाज की इस पारी की वजह से अफगानिस्तान ने यूएई को 204 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अजमतुल्लाह ने 8 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 19 रन बनाए.


अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन ही बना सकी. उसके लिए अरविंद ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 70 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान मुहम्मद वसीम 4 रन बनाकर आउट हुए. बासिल हमीद 18 रन बनाकर आउट हुए. सुरी 20 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


गौरतलब है कि गुरबाज ने शतकीय पारी से इतिहास रच दिया. वे अफगानिस्तान के लिए टी20 में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान के लिए एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए थे. यह मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 2019 में खेला गया था. इससे पहले मोहम्मद शहजाद ने नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 118 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में होगा मुकाबला, जानें यहां किसने बनाए सबसे ज्यादा रन