Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने विराट कोहली के कवर ड्राइव को बाबर आज़म के कवर ड्राइव से ज्यादा बेहतर बताया है. इसके अलावा उन्होंने किसी गेम को फिनिश करने के लिए अभी भी युवा रिंकू सिंह से ज्यादा बेहतर और भरोसेमंद महेंद्र सिंह धोनी को माना है.


किसका कवर ड्राइव बेहतर: विराट या बाबर


दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में तुलनाएं तो चलती रहती हैं. आजकल भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली, और पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में से एक बाबर आज़म के बीच काफी तुलनाएं होती हैं. इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर को जो सनसनी फैलाई है, उससे उनकी तुलना पिछले करीब 20 साल से गेम फिनिश करने वाले महान महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है. इन दोनों तुलनाओं के बारे में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ से ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में सवाल पूछा गया. 


इस कार्यक्रम में गुरबाज़ से पहले पूछा गया कि उन्हें विराट कोहली या बाबर आज़म में से किस खिलाड़ी का कवर ड्राइव शॉट ज्यादा अच्छा लगता है. इस सवाल के जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने थोड़ा सोचा, और फिर कहा कि उन्हें विराट कोहली का कवर ड्राइव ज्यादा अच्छा लगता है, और उसे देखने में ज्यादा मजा आता है.


आखिरी ओवर में अच्छा फिनिशर कौन: धोनी या रिंकू


इसके अलावा आईपीएल में खेलने वाले इस लोकप्रिय अफगानी खिलाड़ी से पूछा गया कि, अगर किसी मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 30 रनों की जरूरत है, तो वो महेंद्र सिंह धोनी और युवा रिंकू सिंह में से किससे ज्यादा उम्मीद करेंगे. इस सवाल के जवाब में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने खुलकर कहा कि जाहिर तौर पर महेंद्र सिंह धोनी. आप फिनिंश के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की तुलना आप किसी भी खिलाड़ी से नहीं कर सकते. रिंकू सिंह भी अच्छे हैं, लेकिन मैं महेंद्र सिंह धोनी को पिक करूंगा.


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: किस टीम के पास कितने पैसे बचे, और कितने खर्च किए? जानें सभी 10 टीमों की पूरी कंडीशन्स