T20 World Cup 2024 Best 11: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का बोलबाला रहा. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही. लीग स्टेज में रोहित एंड कंपनी का एक मुकाबला बारिश में धुल गया था. वहीं बाकी तीन मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने तीनों मैच जीते और फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई. इसके बाद फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर खिताब जीता. यहां जानिए इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ इलेवन. 


हमने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का चयन किया है. इस टीम में बांग्लादेश और यूएसए के खिलाड़ी को भी जगह मिली है. बांग्लादेश के रिशाद हुसैन और यूएसए के एंड्रीस गौस इस टीम का हिस्सा हैं. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और भारत के रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. गुरबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके नाम 281 रन रहे. वहीं रोहित ने 257 रन बनाए. वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 


तीन नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को चुना है. पूरन ने 228 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 17 छक्के निकले. वहीं चार नंबर के लिए यूएसए के एंड्रीस गौस हैं. गौस ने 6 मैचों में 219 रन बनाए. इसके बाद तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रखा गया है. क्लासेन के नाम 190 रन रहे. फिर हार्दिक पांड्या. पांड्या ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. वहीं स्पिन विभाग में अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन हैं. ये दोनों खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. 


तेज गेंदबाजी विभाग में फजलहक फारूकी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को चुना है. फजलहक फारूकी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 17 विकेट झटके. वहीं अर्शदीप के नाम भी 17 विकेट रहे. इसके अलावा बुमराह ने 15 विकेट लिए. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन, एंड्रीस गौस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिशाद हुसैन, राशिद खान, फजलहक फारूकी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.