IPL ऑक्शन से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-विराट-बाबर सब छूट गए पीछे
AFG vs BAN: रहमानुल्लाह गुरबाज ने 120 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. इस शतक के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Rahmanullah Gurbaz Records: अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की जीत के हीरो ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज रहे. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 120 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, इस शतक के साथ ही रहमानुल्लाह गुरबाज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह रहमानुल्लाह गुरबाज के वनडे करियर का आठवां शतक है. उन्होंने शतक के बाद सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वनडे फॉर्मेट में रहमानुल्लाह गुरबाज 8 शतक लगाने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं, अगर पूरी दुनिया की बात करें तो क्विंटन डि कॉक ने ही उनके कम उम्र में 8 वनडे शतक बनाने का कारनामा किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन की उम्र में आठवां वनडे शतक बनाया था. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 साल 349 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने 23 साल 27 दिन और बाबर आज़म ने 23 साल 280 दिन की उम्र में 8 वनडे शतक बनाने का कारनामा किया था. इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने 22 साल 312 दिन की उम्र में अपना आठवां वनडे शतक बनाया था.
तीसरे वनडे की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 244 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज के अलावा अजमतुल्लाह शाहीदी ने 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
ये भी पढ़ें-
अगर टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी तो क्या होगा? मिल गया सवाल का जवाब!