India vs Afghanistan Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में शुक्रवार को इंडिया ए और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. मगर इस पारी के दौरान एक IPL स्टार की जमकर धुनाई हुई है. इस प्लेयर का नाम कुछ और नहीं बल्कि राहुल चाहर है, जो एक ही ओवर में 31 रन लुटाकर गलत कारणों से चर्चाओं में घिर गए हैं.
IPL के स्टार की धुलाई
यह मामला अफगानिस्तान की पारी के 13वें ओवर का है, जिसमें राहुल चाहर अपने स्पेल का तीसरा ओवर फेंक रहे थे. इस समय तक अफगानिस्तान का पहला विकेट भी नहीं गिरा था. जुबैद अकबरी और सेदिकुल्लाह अटल, दोनों अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके थे. इस ओवर से पूर्व चाहर ने 2 ओवरों में 17 रन दिए थे, लेकिन पारी के 13वें ओवर में उन्होंने 6 नहीं बल्कि आठ गेंदों का ओवर किया. इसमें उन्होंने चार छक्कों समेत 31 रन लुटा दिए थे.
ओवर की पहली गेंद पर अटल ने सिंगल रन लिया, लेकिन अगली ही गेंद पर अकबरी ने छक्का लगा दिया. चाहर उसके बाद नो-गेंद कर बैठे, जिस पर अकबरी ने सिंगल लिया. फ्री हिट का फायदा उठाकर अटल ने सिक्स लगा दिया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि ये भी नो-बॉल रही. अटल ने ने बढ़े हुए मनोबल के साथ अगली गेंद पर भी बल्ला घुमा दिया और गेंद एक बार फिर बाउंड्री के पार टप्पा खाई. चाहर महज 3 गेंद में 22 रन लुटा चुके थे. अगली 2 गेंदों पर 3 रन आए, लें आखिरी बॉल पर अकबरी ने फिर से छक्का लगाकर ओवर में कुल 31 रन बटोरे.
राहुल चाहर का सबसे महंगा स्पेल
राहुल चाहर अब इंडिया ए के लिए सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान ए के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 48 रन लुटाए. इसी मैच में आकिब खान ने भी 48 ही रन लुटाए, लेकिन चाहर का इकॉनमी रेट उनसे बहुत खराब रहा.
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni के लिए 18 करोड़ लुटाएगी CSK? हरभजन सिंह के बयान से मिला नई संभावनाओं को तूल