अगस्त महीने से शुरु होने जा रही भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. एमएस धोनी को टीम से बाहर रखने और विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी के अलावा चहर ब्रदर्स के चयन पर भी सभी का ध्यान गया. दीपक चहर के बाद अब राहुल चहर को भी टीम इंडिया की टी20 टीम में चुन लिया गया है. राहुल चहर लेग ब्रेक स्पिनर हैं और वो अब टीम इंडिया के लिए अपना कमाल दिखाएंगे.

टीम में चहर के चयन के बाद उनके घर में खुशी की लहर है और राहुल चहर के पिता देशराज चहर ने एमएस धोनी को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने 2017 से ही राहुल की काफी मदद की है.

राहुल के पिता देश राज ने कहा कि दो बेटों का राष्ट्रीय टीम में चयन होना उनके लिए बहुत खास समय है. देशराज ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ''धोनी ने 2017 से ही राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के समय से ही राहुल की काफी मदद की है.''

उन्होंने कहा, "राहुल ने मुझसे कहा कि धोनी सर ने पुणे के साथ उसके समय के दौरान उसकी काफी मदद की और मुझे लगता है कि वो हमेशा मेरे बेटे की मदद के लिए तैयार रहेंगे."

आपको बता दें कि पहली बार भारतीय टीम में आए राहुल चहर पहले एमएस धोनी की राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम का हिस्सा थे. जबकि इस सीज़न में वो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे.

मौजूदा समय में टीम इंडिया के सीनियर चहर यानि दीपक चहर आईपीएल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं

राहुल चहर के पिता देशराज ने कहा, "हर बच्चा, जो गेंद या बल्ला उठाता है वह भारत के लिए खेलना चाहता है. लेकिन हमारे दो बच्चे राष्ट्रीय टीम में हैं. इससे अच्छा और क्या हो सकता है? राहुल को जैसे ही उसके चयन के बारे में पता चला उसने मुझे बुलाया. वेस्टइंडीज में अभी भी रात थी. उन्होंने कहा कि वह पूरी रात सो नहीं सकते थे क्योंकि वह टीम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे."

राज ने कहा, "बाकी टीम के साथ उन्होंने भी ट्रायल्स दिया था, लेकिन वह बाहर हो गया था. हालांकि मुंबई इंडियंस में ट्रायल जारी था और यह उनके लिए महत्वपूर्ण था. मैं उन्हें मजबूर नहीं करना चाहता था लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया और वह मुंबई इंडियंस के लिए चुन लिए गए."