Rahul Chahar ने रिटेन होने पर कही ये बात, पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Rahul Chahar Video: पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर को रिटेन करने का फैसला किया था. अब राहुल चाहर ने रिटेन होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Punjab Kings, Rahul Chahar: आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इससे पहले सभी टीमों अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी थी. इसके लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई. बहरहाल, सभी आईपीएल टीमों (IPL Teams) ने तय तारीख तक अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. इस दौरान टीमों ने कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया.
पंजाब किंग्स ने शेयर किया राहुल चाहर का वीडियो
अब पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पंजाब किंग्स के खिलाड़ी राहुल चाहर का है. दरअसल, पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को रिटेन किया था. इससे पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को खरीदा था. उससे पहले राहुल चाहर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के बाद आईपीएल 2020 का खिताब जीता था, राहुल चाहर मुंबई इंडियंस की उस टीम का हिस्सा थे.
Spinning his way into our ❤️s#SherSquad, hear out what Chahar has to say. 🗣️#RahulChahar #PunjabKings #SaddaPunjab #IPLRetention @rdchahar1 pic.twitter.com/Ovv9EJrWn5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 18, 2022
राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स का शुक्रिया अदा किया
बहरहाल, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जो राहुल चाहर का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है, इस वीडियो में राहुल चाहर (Rahul Chahar) रिटेन करने पर पंजाब किंग्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि इस टीम के लिए खेलने में उन्हें बहुत मजा आता है. अब इस टीम ने मुझे रिटेन किया है, मैं अगले सीजन अपना सौ फीसदी देने के लिए समर्पित हूं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले सीजन हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. हमारी कोशिश होगी कि इस सीजन भी हम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकें.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'
IND vs NZ: दूसरे टी20 में भी बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

