Watch: ऋषभ पंत के शतक पर राहुल द्रविड़ का जोशीला रिएक्शन, ऐसा था पवेलियन का नजारा
IND vs ENG: एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने महज 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उनके शतक पर कोच राहुल द्रविड़ का जोशीला रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rahul Dravid's Reaction on Rishabh Pant Century: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने महज 89 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उनका यह शतक ऐसे समय में आया जब 100 रन के भीतर ही आधी भारतीय टीम (Team India) पवेलियन लौट गई थी. ऐेसे में इस शतक का जश्न भी बेहद खास था. जैसे ही ऋषभ ने अपना शतक पूरा किया, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जोशीले अंदाज में अपनी बेंच से खड़े होकर तालियां बजाने लगे. उनका यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राहुल द्रविड़ को आमतौर पर इस तरह कम ही देखा जाता है. लेकिन पंत की इस खास शतक के बाद वह अपनी भावनाओं को काबू में नही रख सके. द्रविड़ के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी ऋषभ का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल ड्रेसिंग रूम में तालियां बजाते हुए नजर आए.
The moment where it all came together for #RP17 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 1, 2022
P.S 👉 You're a special guy if you can get Rahul Dravid to react that way 😉#ENGvIND pic.twitter.com/OBiUVllVYN
भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. पंत ने 111 गेंद पर 146 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी यहां लाजवाब खेल दिखाया. वह पहले दिन का खेल खत्म होने पर 83 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. अब भारतीय पारी को दूसरे दिन आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर होगी. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें..