IND vs NZ 2022: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में हारने के बाद न्यूज़ीलैंड दौरे की तैयारी में लग गई है. इस दौरे में टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज़ और 3 वनडे मैचों में सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए स्क्वाड का अनाउंसमेंट पहले से ही कर दिया गया था. इसमें हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, शिखर धवन को एक बार फिर वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. इस दौरे में टीम के कोचिंग स्टाफ को ब्रेक दिया गया है.
ये कोच संभालेंगे ज़िम्मेदारी
राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे. विक्रम राठौर की जगह ऋषिकेश कानिटकर को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. वहीं, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह इस दौरे के लिए साईराज बहुतले को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. तीनों कोच नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं जिसके अध्यक्ष लक्ष्मण हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, “यह तीनों न्यूजीलैंड में लक्ष्मण की मदद करेंगे.”
कोच के अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी इस सीरीज़ से आराम दिया गया है. इसमें टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इस दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
द्रविड़ की कोचिंग में गवाया वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप गवा दिया. टीम ने ग्रुप स्टेज तक अच्छा खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल मैच में टीम को 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी. वहीं, रोहित शर्मा भी आईसीसी इवेंट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की कप्तान और बल्लेबाज़ी दोनों पर सवाल उठाए गए. रोहित पूरे टी20 वर्ल्ड कप बल्लेबाज़ी में फ्लॉप दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें....