T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब फॉर्म की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल का बचाव किया है. राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप के बाकी बचे हुए मैचों में भी केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते रहेंगे.


दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है. केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत के खेलने की संभावना थी. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वह खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल के साथ खड़ा है.


राहुल द्रविड़ ने केएल को शानदार खिलाड़ी बताया है. टीम इंडिया के कोच ने कहा, ''केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी है. हमें पूरा भरोसा है कि केएल राहुल मजबूत तरीके से वापसी करने में कामयाब होगा. ऑस्ट्रेलिया के हालात ओपनर्स के लिए बेहद मुश्किल चुनौती होते हैं.''


कार्तिक का भी किया बचाव


टीम इंडिया अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं कर रही है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ''मुझे और रोहित शर्मा को इस बारे में कोई भी डाउट नहीं है कि ओपनिंग का जिम्मा कौन संभालेगा. केएल राहुल बड़ा प्रभाव छोड़ते हैं इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं.''


टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक का भी समर्थन किया है. द्रविड़ ने कहा, ''दिनेश कार्तिक बेहद मुश्किल पोजिशन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमें ऐसे खिलाड़ियों का साथ देने की जरूरत है.''


बता दें कि दिनेश कार्तिक कमर के दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.


IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े