राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से संभालेंगे जिम्मेदारी
Indian Cricket New Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए हेड कोच नियुक्त हुए हैं. BCCI ने इसकी जानकारी दी.
Indian Cricket New Coach: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच नियुक्त हुए हैं. वह 17 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री पहली ही एलान कर चुके हैं कि वह 2021 टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे.
भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक 48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह सालों से भारत ए और अंडर-19 प्रणाली के प्रभारी हैं. उनकी देखरेख में ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर से राष्ट्रीय टीम का सफर तय किया है. वह फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख है.
🚨 NEWS 🚨: Mr Rahul Dravid appointed as Head Coach - Team India (Senior Men)
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
More Details 🔽
बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को पहले टी20 के साथ होगी. इस सीरीज़ से ही राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. उन्होंने इंडिया-ए और NCA के प्रमुख के रूप में अपने काम से काफी प्रभावित किया है.
2023 विश्व कप तक कोच रहेंगे द्रविड़
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे द्रविड़ को भारत में 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया है. द्रविड़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की पहली पसंद थे, जिन्होंने दुबई में उनसे बात कर इस पद के लिये आवेदन करने के लिये राजी किया था. द्रविड़ के आवेदन करने के बाद बीसीसीआई को किसी अन्य आवेदन को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, "क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरूष टीम) का मुख्य कोच नियुक्त किया. इस समिति में सुलक्षणा नायक और आर पी सिंह शामिल हैं. पूर्व भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे."
मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात- द्रविड़
वहीं भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद द्रविड़ ने कहा, " भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया जाना बहुत सम्मान की बात है और मैं इस जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं." उन्होंने साथ ही मौजूदा भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने के लिये अपने पूर्ववर्ती शास्त्री को उनकी भूमिका के लिये शुक्रिया किया.