Rahul Dravid As Indian Team Coach: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बढ़ा दिया है. भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच अपनी पारी नवंबर 2021 में शुरू की थी. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में हार गई, लेकिन बतौर कोच राहुल द्रविड़ के रिकॉड काबिलेतारीफ है. भारतीय सीनियर टीम के कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ अंडर-19 और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर के हेड रह चुके हैं.
बतौर कोच कैसा रहा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल?
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने पहली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली. भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जबकि टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की. इसके बाद जनवरी 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, वनडे सीरीज में टीम 1-2 से हारी. फिर भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया, वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने इसके बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीती.
वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची टीम इंडिया, लेकिन फाइनल में मिली हार...
भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में एशिया कप 2022 अपने नाम किया. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल तक पहुंची. सितंबर 2022 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीती. इसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती. पिछले दिनों भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-
Sanju Samson: संजू सैमसन ने CSK में शामिल होने का ऑफर ठुकराया? अश्विन ने बताया वायरल दावों की सच्चाई