India Vs England: इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में बेहद ही अहम टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. इस टेस्ट की शुरुआत से पहले विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब तीन साल से शतक नहीं लगा पाना बड़ा सवाल बना हुआ है. हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली का बचाव किया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा कोई और नहीं है.


द्रविड़ ने कहा, ''मैं आज तक ऐसे किसी खिलाड़ी से नहीं मिला जो कि इतनी मेहनत करता है और खेल के लिए खुद को इतना समर्पित कर रहा है. अधिकतर समय किसी की भी सफलता का पैमाना शतक को माना जाता है. लेकिन यह देखना जरूरी है कि कोई खिलाड़ी टीम की जीत में कितना योगदान दे रहा है.''


द्रविड़ इस बात से भी सहमत नहीं है कि उम्र बढ़ने की वजह से विराट कोहली पहले के जैसे परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. राहुल द्रविड़ का मानना है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली अच्छा कर रहे हैं और उनकी तकनीक में कोई खामी नज़र नहीं आ रही है.


एजबेस्टन में अच्छा है विराट का रिकॉर्ड


बता दें कि पिछले साल जब इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो टीम की कप्तानी विराट कोहली के पास ही थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली हार के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी. इसके अलावा नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.


एजबेस्टन में हालांकि विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस मैदान पर विराट कोहली ने उस मैच में शतक लगाया था जब कोई और दूसरा भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था.


IND Vs ENG: इंडिया के पास 15 साल बाद इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका, 2007 में जीती थी आखिरी बार टेस्ट सीरीज